औरत और मर्द कौन है ?
एक बड़ा सवाल की औरत और मर्द कौन है क्या आज के समाज में औरत और मर्द कम हो रहे है
मैने एक व्यक्ति से यही सवाल पूछा की मर्द कौन होता है
उसका जवाब था की मर्द वो होता है जो अपनी मर्दानगी दिखाय
कैसे ये सवाल था
जवाब वो चुप हो गया
शायद उसका अभिप्राय किसी और चीज़ से था
मैने उससे कहा मर्द वो है जो सच का सामना करे और हमेशा सच कहे
मर्द वो है जो गरीबो को न सताए उन पर रहम करे
मर्द वो है जो किसी भी औरत " की इज्ज़त को बेपर्दा न करे
मर्द वो है जो द्रढ़ निश्चय हो
मर्द होता है ....
बाकि मर्द नहीं होते
औरत या स्त्री क्या होती है
औरत वो होती है जो हमेशा अपने कुल की मर्यादा को बनाय रखती है
विषम परीस्थितियो में भी
औरत वो होती है जो अपने कर्तव्यों का निर्वाह करती है
औरत वो होती है अपने उन्मुख विचरो से समाज को अच्छा सन्देश देती है
औरत वो होती है जो लोभी नहीं होती चाहे वो लोभ किसी भी प्रकार का क्योँ न हो
बाकि स्त्री नहीं है
जय शिव संभु
एक टिप्पणी भेजें